कोरोना का कहर, देश में  अब तक 649 पॉजिटिव मिले, 13 लोगों की मौत  
कोरोना का कहर, देश में  अब तक 649 पॉजिटिव मिले, 13 लोगों की मौत

 


" alt="" aria-hidden="true" /> 
नई दिल्ली। कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक इससे 649 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत होने के बाद मरने वालों संख्या बढ़कर 13 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी जानकारी है। 649 मामलों में 606 भारतीय नागरिक हैं और विदेशी नागरिक 43 हैं। 649 में 43 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सबसे अधिक 124 महाराष्ट्र में है। वहीं, केरल में 118, कर्नाटक में 41, गुजरात में 38, उत्तर प्रदेश में 37, राजस्थान में 36, तेलंगाना में 35, दिल्ली में 31, पंजाब में 29, हरियाणा में 28, तमिलनाडु में 18, मध्य प्रदेश में 14, लद्दाख में 13 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं। वहीं, गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, वहां तीन नए मामले सामने आए हैं।  इससे पहले बुधवार को दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद डॉक्टर के पास गए मरीजों को क्वारनटीन में जाने का आदेश दिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 606 मामलों में कोविड के एक्टिव मामले 593 हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मार्च से अगले 21 दिनों तक पूरे भारत में संपूर्ण लॉक डाउन का ऐलान कर दिया है। पूरे देश में रेल, हवाई और बस सेवाएं बंद हैं सिर्फ आपात परिस्थितियों में ही लोगों को छूट होगी।